साउथ अफ्रीका की उछाल लेने वाली पिच पर भारतीय टीम तहलका मचा सकती है। कारण हैं इस दौरे के लिए चुनी गई पेस बैटरी। इस पेस बैटरी में जो नाम शामिल हैं उन्होंने इस सीजन घरेलू मैदानों पर विपक्षी टीम के खेमे में कोहराम मचाया है लेकिन अब इसमें एक ऐसा हथियार जोड़ा गया है कि जिसे देखते ही बल्लेबाज़ के सर पर सिकन आ जाती है। इस टीम में जसप्रीत बुमराह की एंट्री हुई है जो टीम इंडिया का सबसे भरोसेमंद गेंदबाज रहे हैं।
टीम इंडिया की बोलिंग लाइन अप में सात धाकड़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शम्मी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। यही नही आल राउंडर हार्दिक पांड्या भी एक अतिरिक्त विकल्प होंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 16 खिलाड़ियों को चुना गया है जिनमे शामिल हैं।
विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, रिधिमान साहा, पार्थिव पटेल, रवि अश्विन,रवि जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शम्मी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह,
#TeamIndia for three-match Test series for South Africa
Virat (C), Vijay, Rahul, Shikhar, Pujara, Rahane (vc), Rohit, Saha (wk), Ashwin, Jadeja, Parthiv, Hardik, Bhuvneshwar,
Shami, Ishant, Umesh, Bumrah. #SAvIND
Pics credit story hippo