गुजरात की ओर बढ़ रहा है तूफान ओखी, प्रधानमंत्री ने की कार्यकर्ताओं से अपील
चक्रवातीय तूफान ओखी अरब सगार के पूर्वी मध्य भाग में स्थित है और आईएमडी के अनुसार, गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी के अनुसार ये तूफान अब गुजरात तट पर ही लैंड करेगा जिसकी वजह से भारी बारिश और फिर उससे बाढ़ की संभावना भी है। गुजरात मे असेंबली चुनाव होने हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस मुश्किल समय मे वो आम जनता के बीच रहकर उनकी मदद करें।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा है कि अब तूफान #ओखी गुजरात मे जमीन से टकराएगा, तो मेरी बीजेपी के कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो पूरे राज्य की जनता की मदद पर अपना ध्यान लगाएं। हमारे कार्यकर्ताओं को नागरिकों के साथ कन्धा से कंधा मिलाकर राज्य की जनता की हर सम्भव मदद करनी चाहिए।
वहीं बीजेपी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तटीय इलाकों में आयोजित होनेवाले दौरे रोक दिए गए।
दक्षिणी बंगाल की खाड़ी से उठा ये तूफान तमिलनाडु, केरल लक्ष्यद्वीप के बाद फिलहाल महाराष्ट्र के तटीय इलाकों और राजधानी मुम्बई को प्रभावित कर रहा है जहां कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ मध्यम से तेज बारिश हो रही है।मुम्बई के कई इलाकों में ट्रैफिक धीमा हो गया है। मुम्बई में आज रात तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान
Image @IMDWeather